
आज से शुरू हो गई चार धाम यात्रा
चारधाम यात्रा के लिए जारी की गई नई गाइडलाइंस,हेमकुंड साहिब की यात्रा भी आज से हुई शुरू,चारधाम यात्रा के लिए बचा है 2 महीने का समय,उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड पर भी रजिस्ट्रेशन जरूरी…
आस्था के पवित्र धाम चार धाम की यात्रा आज से शुरू हो गई है…नैनीताल हाईकोर्ट के रोक हटाने के बाद यात्रा को शुरू कर दिया गया है…मुख्यमंत्री धामी ने ट्वीट कर शनिवार से यात्रा शुरू करने की जानकारी दी है…इसी के साथ सरकार द्वारा नई गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई हैं….ये हैं गाइडलाइंस ,बदरीनाथ में प्रतिदिन अधिकतम 1000, केदारनाथ में 800, गंगोत्री में 600 और यमुनोत्री में 400 श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित की गई है, यात्रा के लिए प्रत्येक तीर्थयात्री को 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर कोरोना मुक्त रिपोर्ट या कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक लगे होने का प्रमाणपत्र देना होगा, कोरोना की दृष्टि से संवेदनशील राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए 72 घंटे पहले की कोरोना मुक्त जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा, राज्य के बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों को उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण के समय कोविड मुक्त रिपोर्ट या टीकाकरण का प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा, बच्चों एवं बीमार एवं अति वृद्धों को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी, मंदिर में दर्शन हेतु एक बार में तीन श्रद्धालु ही प्रवेश करेंगे। मंदिर में मूर्तियों या घंटियों को छूने पर मनाही होगी, तीर्थ यात्री सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूजा में शामिल हो सकेंगे लेकिन उन्हें मंदिर के गर्भगृहों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, इसके अलावा पब्लिक ट्रांसपोर्टर्स के लिए भी गाइडलाइंस जारी की गई है….इसके अनुसार किसी भी यात्री वाहन को ग्रीन कार्ड या ट्रिप कार्ड के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा….यात्रा करने वाले लोग वाहन की आरसी, फिटनेस प्रमाण पत्र, इंश्योरेंस, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र, परमिट, उत्तराखंड राज्य का मोटर वाहन कर जमा कराने का प्रमाण पत्र, चालक का लाइसेंस, ग्रीन कार्ड, ट्रिपकार्ड और यात्री सूची की वैध मूल प्रमाण की प्रति जरूर साथ रखें….चारधाम यात्रा के दौरान गाड़ी में किसी भी तरह का ज्वलनशील पदार्थ जैसे एलपीजी, डीजल, पेट्रोल, कैरोसिन टैंक के अलावा अलग से स्टोर न करें….चालक एक दिन में लगातार 8 घंटे से ज्यादा वाहन नहीं चला सकेंगे…अगर कोई चप्पल पहनकर गाड़ी चलाता दिखा तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है…. मोटर कैब, मैक्सी कैब में टेपरिकॉर्डर का संचालन नहीं किया जा सकता, हां टूरिस्ट बस में म्यूजिक सिस्टम चलाने की परमिशन है, लेकिन उसका संचालन कंडक्टर के हाथ में होना चाहिए…इसके अलावा चारधाम यात्रा के दौरान रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक वाहनों का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा… यात्रा पर आने वाले लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर संबंधी नियमों का पालन करना होगा…. वाहन में लाल, सफेद और पीले रिफ्लेक्टर लगाएं… फर्स्ट एड किट, लकड़ी या लोहे का गुटका और अग्निशमन यंत्र रखें…वाहन में टॉर्च, रस्सी, पंचर किट, हवा भरने का पंप रखें…वाहन की लाइट, डीपर, वाईपर, ब्रेक, स्टेयरिंग, टायर की जांच कर लें…. इस तरह अगर आप यात्रा पर आ रहे हैं तो नियमों का पालन जरूर करें, ऐसा न करने पर आप चारधाम यात्रा से वंचित रह सकते हैं….इसलिए असुविधा से बचने के लिए दिशा-निर्देशों का ध्यान रखें….