
उत्तराखंड में बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा
महिला एवं बाल विकास विभाग में ए स्क़वायर कम्पनी के जरिये नौकरी के लिए एप्लाई किया, तो उनको भी कम्पनी ने चौकीदार की नौकरी दे दी।
आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल की नौकरी लगी है। जी हां कर्नल कोठियाल को चम्पावत महिला बाल विकास विभाग में बतौर चौकीदार की नौकरी मिली और इसके लिये उन्हें हर माह 8,475 रूपये का वेतनमान दिया जाएगा। कर्नल अजय कोठियाल को आज जैसे ही नियुक्ति पत्र मिला वे नियुक्ति पत्र लेकर सचिवालय पहुंचे और यहां उन्होंने तमाम लोगों को मिठाई भी बांटी।
दरअसल मामला यह है कि कर्नल अजय कोठियाल ने ए स्क्वायर नाम की आउटसोर्सिंग कंपनी में नौकरी के लिये आवेदन किया था। कर्नल कोठियाल का आरोप है कि आउट सोर्सिंग के माध्यम से कंपनी युवाओं को अलग-अलग सरकारी विभागों में चौकीदार आदि की नौकरी देती है। लेकिन इसके लिये कंपनी युवाओं से डोनेशन के नाम पर 25-25 हजार रूपये ले रही है। कर्नल कोठियाल ने कहा कि उनसे भी 25 हजार का डोनेशन मांगा गया। जिसके बाद ए स्क्वायर कंपनी की ओर से नियुक्ति पत्र मिला है। आज अपना नियुक्ति पत्र लेकर कर्नल कोठियाल सचिवालय स्थित महिला बाल आयोग के दफ्तर ज्वानिंग देने पहुंच गये। कर्नल कोठियाल नेे कहा कि इससे आउट सोर्सिंग में चल रहा भ्रष्टाचार उजागर हुआ है।