
विधायक ब्रिज भूषण गैरोला ने श्मशान घाट की भूमि का किया निरीक्षण,
अधिकारियों को जल्द कार्य करने के दिए निर्देश
डोईवाला। डोईवाला के विधायक ब्रज भूषण गैरोला ने आज डोईवाला सोंग नदी के तट पर बनने वाले श्मशान घाट की भूमि का निरीक्षण किया और मौके पर अधिकारियों को शीघ्र श्मशान घाट का काम शुरु करने के निर्देश दिये । बता दे की डोईवाला नगर की जानता लम्बे समय से श्मशान घाट की मांग करती आ रही थी जिसको देखते हुए पूर्व विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोंग नदी पुल के पास भूमि चिन्हित कर श्मशान घाट का शिलान्यास किया था अब उसकी चार दीवारी के लिए डोईवाला नगर पालिका को कार्य सौपा गया है जिसके लिए सरकार से लगभग 22 लाख का बजट भी सेक्शन हो गया हे अब कार्यदायी संस्था नगर पालिका डोईवाला द्वारा आज से इसकी चार दीवारी का कार्य शुरु कर दिया गया है । वही निरीक्षण करने पहुचे विधायक ब्रज भूषण गैरोला ने कहा की आज से इसका कार्य आरम्भ हो चुका है वन विभाग से ये जमीन स्थान्त्रित हो चुकी है और बहुत जल्द श्मशान घाट बन कर तैयार हो जायेगा साथ ही ओर अच्छी व्यवस्था के लिए जितना हो सकेगा विधायक निधि से भी सहयोग किया जायेगा जिससे भव्य व सुंदर निर्माण हो सकेे।