
पवनदीप राजन बने उत्तराखंड निर्वाचन आइकन,2022 विधानसभा चुनाव में लोगो को करेंगे शत प्रतिशत मतदान करने के लिये प्रेरित
इंडिया के बिगेस्ट रिएल्टी शो इंडियन आईडिल 12 के विनर बने पवनदीप राजन को उत्तराखंड सरकार ने एक और बड़ा तोहफ़ा दिया है।पवनदीप राजन को चुनाव आयोग ने निर्वाचन आइकन बनाया है अब पवनदीप 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में लोगो को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।इससे पहले पवनदीप को उत्तराखंड सरकार ने राज्य की कला, पर्यटन और संस्कृति का ब्रांड एंबेसडर में बनाया था,इसके लिए बाकायदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा भी की थी।अब चुनाव आयोग द्वारा निर्वाचन आइकन बनाये जाने पर पवनदीप यूथ के बीच एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है।राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पवनदीप का ब्योरा जुटाया जा रहा है।उनके निर्वाचन आइकन बनने जे बाद आयोग ने उम्मीद जताई है कि लोग वोट देने के लिए बढ़चढ़ कर पोलिंग बूथ आएंगे।
आपको बता दें पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले है ।बचपन से ही पवन को संगीत की शिक्षा घर पर ही मिली है।उनकी नानी कबूतरी देवी उत्तराखंड की जानी मानी फोक गायिका थी।उनके पापा सुरेश राजन कुमाऊं के पॉप्युलर सिंगर हैं, इसलिए पवनदीप को सिंगिंग विरासत में मिली है। पवनदीप राजन की बहन, ज्योतिदीप भी एक सिंगर हैं, पवनदीप ने बचपन से ही तबला बजाना शुरू कर दिया था,उनके इस हुनर को देख पिता सुरेश राजन ने तबला बजाने के लिए मोटिवेट किया।
पवनदीप महज ढाई साल की उम्र से तबला बजाते आये है इसके लिए उनका नाम द बुक ऑफ लिम्का रेकॉर्ड में दर्ज है।पवनदीप राजन एक बैंड के मेंबर भी हैं, जिसका नाम Rait है।इस बैंड के साथ पवन नैनीताल शरदोत्सव के अलावा कई जगह शो कर चुके है।पवनदीप राजन की एक वेबसाइट भी है pawandeeprajan.com, जिस पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, वह अब तक करीब 13 देशों और भारत के 14 राज्यों में करीब 1200 शोज कर चुके हैं।
इंडियन आइडल12 के विनर बनने से पहले पवनदीप द वौइस् ऑफ इंडिया का खिताब भी जीत चुके है।उत्तराखंड में पवनदीप कई लाइव कॉन्सर्ट कर चुके है।उनकी फैन फॉलोइंग 1 मिलियन से भी ज़्यादा है।पवनदीप राजन शायद पहले ऐसे इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट होंगे जिनके 1 मिलियन से भी ज़्यादा फॉलोवर्स होंगे।