
Board Exams Uttarakhand- उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गईं, 10वीं और 12वीं बोर्ड की ये परीक्षाएं 19 अप्रैल तक चलेंगी, बोर्ड परीक्षाओं के लिए इस बार प्रदेश भर में 1333 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
Board Exams- 10वीं में 1 लाख 29 हजार 785 परीक्षार्थी…
- इन परीक्षाओं (Board Exams) में इस बार 10वीं में 1 लाख 29 हजार 785 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
- जिनमें 1 लाख 27 हजार 414 रेगुलर छात्र हैं।
- 2 हजार 371 प्राइवेट छात्र सम्मिलित होंगे।
- इसी तरह 12वीं में 1 लाख 10 हजार 2 सौ 4 रेगुलर स्टूडेंट व 2 हजार 966 प्राइवेट स्टूडेंट शामिल होंगे परिषद ने परीक्षाओं के लिए 1333 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिसमें एकल 34 और 1299 मिश्रित केंद्र हैं, इन परीक्षा केंद्रों में से 191 संवेदनशील तो 18 अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं।
- पौड़ी जिले में सबसे अधिक 165 और चंपावत जिले में सबसे कम 40 केंद्र बनाए गए हैं।
Board Exams-परीक्षाएं पालियों में आयोजित हो रही है…
इस बार ये परीक्षाएं (Board Exams) 2 पालियों में आयोजित हो रही है, हाईस्कूल की परीक्षाएं सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होंगी, जबकि इंटर की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेंगी।
परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 25 अप्रैल से 9 मई तक किया जाना है, जिसके लिए 30 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं वहीं जून माह के प्रथम सप्ताह में रिजल्ट घोषित करने की योजना बनाई गई है।