
रिपोर्ट आसिफ हसन-
डोईवाला शुगर मिल का पेराई सत्र कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रहा है। लेकिन शासन प्रशासन के द्वारा अभी तक गन्ने का खरीद मूल्य घोषित नहीं किये जाने से जहां किसानों में भारी नाराजगी है, तो वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में डोईवाला शुगर मिल के गेट पर धरना देकर सरकार से गन्ने का खरीद मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल करने की मांग की है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने कहा कि डबल इंजन की सरकार किसानों की कोई सुध नहीं ले रही है। जबकि किसान पिछले 11 महीने से दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
3 कृषि कानून को वापस लेने की मांग के साथ गन्ने का खरीद मूल्य घोषित कर किसानों को 450 रुपये प्रति कुंतल देने की मांग का समर्थन करते हुए हरीश रावत ने कहा कि किसानों को खेती का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है। सरकार को गन्ने का खरीद मूल्य घोषित करना चाहिए।हरीश रावत ने कहा कि एक तरफ किसानों की आय को डबल करने की बात देश के प्रधानमंत्री करते है, लेकिन किसानों के साथ अन्याय कर कृषि को समाप्त करने पर तुली हुई है।
धरने में कौन कौन रहे मौजूद
डोईवाला शुगर मिल गेट पर गन्ने के मूल्य को घोषित करने और शुगर मिल को समय से चलाने की मांग को लेकर धरना दिया।धरना देने वालो मे मनोज नौटियाल अध्यक्ष गन्ना समीति, अब्दुल रज्जाक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता , अनिल सैनी , मोहित उनियाल, राजवीर खत्री, सुशील राठी, सागर मनवाल, इन्द्रजीत सिह, गुरदीप सिंह, उम्मेद बोरा, लक्ष्मण बिष्ट, ईश्वर पाल, रणजोध सिंह, मधु थापा, गौरव मलहोत्रा, राहुल सैनी, स्वतंत्र बिष्ट, तेजपाल, कमल अरोड़ा, बलजीत सिंह, आरिफ़ अली, इल्यास, सुभम काम्बोज आदि रहे मौजूद
सुनिए क्या कहा हरीश रावत ने