
दावेदार कई हैं टिकट एक, कौन होगा डोईवाला से कांग्रेस का प्रत्याशी
डोईवाला में कांग्रेस के पास कई दावेदार, आखिर कौन होगा चेहरा
डोईवाला में लोगो कि मांग स्थानीय विधायक हो हमारा
2022 के चुनाव में कुछ दिन ही बचे है, कुछ समय बाद उत्तराखंड में आचार संहिता लागू हो जायेगे, तो वहीं उत्तराखंड में चुनाव का माहौल देखने को मिल रहा है, बड़े बड़े नेता अब उत्तराखंड में बड़ी बड़ी रैलियां करने आ रहे है, तो कुछ दावेदार इन रैलियों में अपना दम खम दिखा रहे है, तो आज हम बात करने जा रहे है उत्तराखंड की सबसे हॉट सीट जिस विधानसभा के विधायक प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत रावत है, ओर सूत्रों की माने तो इस बार त्रिवेंद्र सिंह रावत फिर दुबारा डोईवाला से ही 2022 का विधानसभा चुनाव लडने जा रहे है। तो वहीं दूसरी ओर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस भी डोईवाला सीट को जीतने के लिए पूरा दम खम लगा रही है। कांग्रेस के पास इस वक्त कई मुख्य चहरे है जो डोईवाला से टिकट की दावेदारी कर रहे है।
सबसे पहला मान-
सबसे पहला नाम पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट का आता है, हीरा सिंह बिष्ट ढाई साल डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहे है, 2012 के विधानसभा चुनाव में हीरा सिंह बिष्ट बीजेपी के रमेश पोखरियाल निशंक से हार गए, तो वहीं 2015 में हुए विधानसभा उपचुनाव में हीरा सिंह बिष्ट ने बीजेपी के त्रिवेंद्र सिंह रावत का हराया। 2017 के विधानसभा चुनाव में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बड़े अंतर 25000 से हीरा सिंह बिष्ट को हराया। हीरा सिंह बिष्ट का एक नेगेटिव प्वाइंट यही है कि वो 25000 वोट से हारे है मगर जब हरीश रावत की सरकार गिर रही थी तो उसको बचाने में हीरा सिंह बिष्ट का एक एहम रोल रहा है तो शायद हीरा सिंह बिष्ट को एक बार फिर पार्टी प्रत्यासी घोषित कर सकती है।
दूसरा नाम-
वहीं दूसरा नाम आता है युवा नेता मोहित उनियाल का मोहित उनियाल छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय है, उनकी छात्र राजनीति डी ए वी कॉलेज से शुरू हुई। ओर उसके बाद वह कांग्रेस पार्टी की छात्र विंग एनएसयूआई के कई पदों पर रहे है, वो एनएसयूआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली युनिर्सिटी के इंचार्ज भी रहे है और दिल्ली युनिवर्सटी में कई बार चुनाव जीताने में मुख्य भूमिका निभाई है इसके साथ ही युवा कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहे, मोहित उनियाल युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के साथ साथ कई राज्यों के प्रभारी भी रहे चुके है। इस समय मोहित उनियाल राजीव गांधी पंचायती राज संगठन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष भी है। मोहित उनियाल ने किसान आंदोलन में अपनी एहम भूमिका निभाई है। माना जाता है मोहित उनियाल कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ साथ राहुल गांधी से भी अच्छी पकड़ रखते है। इसी वजह से कांग्रेस इस बार युवा नेता मोहित उनियाल पर भी दाव खेल सकती है । अब ये समय ही बताएगा की किस को टिकट मिलता है ।
तीसरा नाम-
तीसरा नाम आता है युवा नेता गौरव चौधरी का, गौरव चौधरी भी युवा वर्ग से ही राजनीति में सक्रिय है इनका परिवार राजनीति में पूर्व से जुड़ा है इनके पिता पूर्व में दूधली गांव के प्रधान रहे। इनकी धर्म पत्नी 3 बार से जिला पंचायत सदस्य है, गौरव चौधरी पूर्व में डोईवाला के युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष रह चुके है और वर्तमान में जिला देहरादून परवादुन के कांग्रेस जिला अध्यक्ष भी है। गौरव चौधरी, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के खास व्यक्तियों में जाने जाते है, माना जा रहा है अगर टिकट वितरण में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, गौरव चौधरी के लिए टिकट मांगते है तो शायद यह निश्चित होगा की गौरव चौधरी का कांग्रेस से टिकट हो सकता है
चौथा मान-
चोथा नाम आता है हेमा पुरोहित का, हेमा पुरोहित पूर्व में 2 बार की बॉलावला से जिला पंचायत सदस्य रहीं है, ओर वर्तमान में कांग्रेस सेवा दल महिला की प्रदेश अध्यक्ष भी है, ओर माना जाता है कि हेमा पुरोहित पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की करीब है।
पांचवा नाम-
पांचवा नाम है सागर मनवाल जो कि कांग्रेस के प्रदेश सचिव है ओर डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि भी है।
मगर डोईवाला की जनता से जब पूछा गया कि आपका विधायक कौन होना चाहिए तो ज्यादातर लोगों की मांग है कि जो भी विधायक हो वो स्थानीय निवासी होना चाहिए।
अब देखना ये होगा की कांग्रेस डोईवाला से किस के नाम की घोषणा करती है । दावेदार कई हैं टिकट एक