
Ukraine Russia War की बात करें तो यूक्रेन में ताजा युद्ध के हालातों में भारत के तमाम राज्यों के युवा मेडिकल स्टूडेंट बड़ी संख्या में अभी भी हिंदुस्तान लौटने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं। यूपी महाराष्ट्र बिहार राजस्थान और उत्तराखंड के स्टूडेंट्स अपने घर लौटने के लिए अपनी राज्य सरकारों के संपर्क में है । हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि उन्हें सकुशल जल्द से जल्द भारत वापस लाया जाए । उत्तराखंड सरकार भी लगातार विदेश मंत्रालय और एनएसए अजीत डोभाल के संपर्क में बनी हुई है । खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी छात्रों के वतन वापसी की कोशिशों में जुटे हुए हैं । इन्हीं कोशिशों का नतीजा है कि आज यूक्रेन में फंसे कई छात्रों को वापस लाने में कामयाबी मिली है। जिन्हें दिल्ली में उत्तराखंड के अधिकारियों ने रिसीव किया है । उम्मीद की जा रही है कि राज्य सरकार के प्रयासों से उत्तराखंड के सभी मेडिकल स्टूडेंट्स को यूक्रेन से वापस लौटा लिया जाएगा।
धामी सरकार ने छात्रों को यूक्रेन से निकालने की तेज की कोशिशें
Ukraine Russia War के बीच यूक्रेन से लौटे उत्तराखण्ड के तीन छात्रों आशुतोष पाल, अदनान व खुशी सिंह का नई दिल्ली में उत्तराखण्ड के अपर स्थानिक आयुक्त श्री अजय मिश्रा ने स्वागत किया। इस अवसर पर छात्रों के अभिभावक और राज्य के सहायक प्रोटोकाल अधिकारी मनोज जोशी व दीपक चमोली भी उपस्थित थे। उत्तराखण्ड सरकार यूक्रेन में निवासरत उत्तराखंड के सभी छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिये भारत सरकार के लगातार सम्पर्क में है। विदेश मंत्रालय द्वारा यूक्रेन में रह रहे भारतीयों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की जा रही है।