
PM MODI की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय के बारे में कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया है कि सरकार उत्तराखंड धारचूला में महाकाली नदी पर पुल का निर्माण करने जा रही है, ये पुल नेपाल और भारत को आपस में जोडेगा और इस सम्बन्ध में जल्द ही दोनों देशों भारत और नेपाल के बीच MOU साइन किया जाएगा ।
इस निर्णय की खासियत ये भी है कि सरकार ने पुल के निर्माण के लिए 3 वर्षों का टारगेट तैयार किया है, धारचूला में भारत-नेपाल के मध्य पुल निर्माण से धारचूला के सीमांत निवासियों के साथ-साथ सीमान्त नेपाली नागरिकों को भी फायदा होगा जिससे भारत-नेपाल के रोटी-बेटी एवं व्यापारिक संबंधों को मजबूती मिलेगी।
CM DHAMI ने PM MODI और भारत सरकार का व्यक्त किया आभार…
•उत्तराखंड के CM DHAMI ने इसके लिए PM MODI और भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है, उन्होंने कहा कि इससे भारत व नेपाल के रिश्ते और मजबूत होंगे।
• आपको बता दें कि छारछुम धारचूला व धाप नेपाल के मध्य लगभग 110 मीटर टू-लेन सड़क पुल के निर्माण हेतु PWD द्वारा मिट्टी की जांच/ हाइड्रोलॉजी विश्लेषण हेतु DPR, IIT दिल्ली को भेजी गई थी l
• इस फैसले के बाद उम्मीद की जा रही है दोनों देशों को इसका फायदा मिलेगा और व्यापार में भी आसानी होगी।
bridge river mahakali, bridge will be built on mahakali river, chadani dodhara mahakali, mahakali, mahakali bridge construction latest update, mahakali bridge nepal, mahakali river, mahakali river barrage, mahakali river bridge, mahakali river bridge project, mahakali river flood, mahakali river news, mahakali river origin, new bridge mahakali, tn mahakali river bridge, काली गंगा नदी, काली नदी का काला पानी, काली नदी नैपाल, काली नदी पिथौरागड़, धारचूला, नेपाल, नेपाल का बैरेज, पुल, महाकाली नदी, महाकाली नदी नेपाल, महाकाली पुल, महाकाली बाढी, महाकाली संधी, सुदुर पश्चिम mahakali bridge