
Rahul Bajaj Death: बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का 83 साल की उम्र निधन
बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का 83 साल की उम्र निधन
बजाज ग्रुप (Bajaj Group) के पूर्व चेयरमैन और बिजनेसमैन राहुल बजाज (Rahul Bajaj) का शनिवार को निधन हो गया। 83 साल के राहुल बजाज ने पुणे में अंतिम सांस ली और वे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। कोलकाता में मारवाड़ी बिजनेसमैन कमलनयन बजाज और सावित्री बजाज के घर 10 जून, 1938 को राहुल बजाज का जन्म हुआ था। बजाज को 2001 में भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण (Padma Bhushan) से सम्मानित किया गया था।
साल 1996 में राहुल बजाज ने बजाज ग्रुप की कमान संभाली थी, अगुआई में बजाज स्कूटर बेचने वाली देश की लीडिंग कंपनी बन गई थी। इस दौरान बजाज ऑटो का टर्नओवर 7.2 करोड़ से 12 हजार करोड़ तक पहुंच गया था।
बजाज ग्रुप की तरफ से एक बयान में कहा गया, “अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जा रहा है कि स्वर्गीय रूपा बजाज के पति और राजीव/दीपा, संजीव/शेफाली और सुनैना/मनीष के पिता श्री राहुल बजाज का निधन हो गया है। उनका निधन 12 फरवरी, 2022 की दोपहर को उनके परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में हुआ।“
राहुल बजाज को निमोनिया था और दिल की भी समस्या थी। उन्हें एक महीने पहले रूबी हॉल क्लिनिक में भर्ती कराया गया था और शनिवार दोपहर 2.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
बजाज ने 1958 में दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इकनोमिक ऑनर्स डिग्री के साथ ग्रेजुएशन किया। इसके अलावा, बजाज के पास बॉम्बे विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से MBA भी है।
उन्होंने 1968 में बजाज ऑटो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का पदभार संभाला और 1972 में प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में नियुक्त हुए। उन्होंने 1979 से 1980 तक भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के अध्यक्ष और सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया।