
ट्रेचिंग ग्राउंड और सुसवा नदी को लेकर उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग ने जारी किया डीएम देहरादून को नोटिस

डोईवाला के 2 मामलों को लेकर मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद आयोग ने डीएम देहरादून को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब करने को कहा है।
डोईवाला नगर पालिका के राजीव नगर मानस विहार में बने कूड़ा निस्तारण केंद्र और सुसवा नदी की गंदगी को लेकर काफी समय से लोग इसके निस्तारण की मांग कर रहे थे जिसको लेकर कई बार आंदोलन भी किया। लेकिन स्थानीय शासन प्रशासन ने इन समस्याओं पर जब कोई ठोस कार्यवाही नहीं की तो स्थानीय लोगों और यूकेड नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने इसकी शिकायत उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग में की, जिसके बाद अब आयोग ने देहरादून के डीएम को नोटिस जारी कर अब तक की गई कार्यवाही की जानकारियां मांगी है।

इस मामले को लेकर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि कुछ ही दूरी पर एयरपोर्ट है, और गन्दगी की वजह से आसमान में पक्षी उड़ते रहते हैं, जो कि कभी बड़ा खतरा बन सकते हैं। साथ ही कहा कि सुसवा नदी और डोईवाला नगर पालिका के ट्रेचिंग ग्राउंड को लेकर शासन प्रशासन की कार्यवाही सवालों के घेरे में है। इसलिए मजबूर होकर इन दो मामलों को उन्होंने उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग के सामने रखा।
अब देखना ये होगा कि इसका निस्तारण कब तक होता है